पिटारा मैजिक ऑफ एबीएल में जिले के 4 शिक्षकों की रही भागीदारी

जिले के 4 शिक्षकों ने भी प्रदेश के शिक्षण में उन्नयन को लेकर रखे अपने आइडिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा जयपुर की होटल रमाडा में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय राजस्थान एजुकेशन रीट्रीट स्कूल शिक्षा विभाग शासन सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें महत्वपूर्ण दक्षताओं को सिखाने के तरीके पर जिले के 4 शिक्षकों सहित राज्य के इनोवेटिव शिक्षकों द्वारा बनाई गई गतिविधियों का संकलन "असेसमेंट टू एक्शन - द राजस्थान स्टोरी" और"पिटारा - मैजिक ऑफ एबीएल" इनिशियेटिव लॉन्च किया गया।

जिले के इन शिक्षकों की रही पिटारा में भागीदारी 

क्षेत्र के जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय, दुर्गापुरा दूनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की डिजिटल शिक्षिका ललिता पारीक, बनेठा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के इनोवेटिव शिक्षक हंसराज तंवर, गरजेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्रिएटिव शिक्षक हेमंत कुमार शर्मा की गतिविधि भी पिटारा में शामिल रही। इन्होंने टीचर इनोवेशन क्लब के एक सक्रिय सदस्य के रूप में शिक्षण जगत में नवाचार प्रदान करने एवं "पिटारा - मैजिक ऑफ़ एबीएल" बुक के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के टीचर्स द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॉम्पीटेंसी बेस्ड लर्निंग के लिए उपयोगी लिंक्स एवं गतिविधियों का संधारण किया गया है। प्रदेश के शिक्षक इन गतिविधि के साथ दिए गए क्यूआर कोड़ को स्कैन कर इन गतिविधि से जुड़े वीडियो देखकर बच्चों को दक्षता आधारित गतिविधि में दक्ष बना सकेंगे।