मनीष यादव के समर्थन में प्रियंका गांधी का संबोधन मतदान की अपील

भाजपा जाति व धर्म के नाम पर जनता से मांगती है वोट : प्रियंका

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के होद की पाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान स्टेडियम में बुधवार को कांग्रेस महासचिव स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी मनोहरपुर पहुंची। इस दौरान प्रियंका गांधी का भव्य सम्मान स्वागत किया गया।2:10 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के संबोधन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को जाति व धर्म पर लड़ाकर अपना उल्लू सीधा किया है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। इस दौरान प्रियंका गांधी को सुनने और देखने बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ मौजूद रही। 

इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव के समर्थन में मतदान करने की जनता से अपील की। इस दौरान पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौजूद रहा। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले उनके पिता प्रधानमंत्री थे तब लोग काम नहीं होने पर उन्हें दोष दिया तो जिस पर वह बुरा नहीं मानते थे और नीचे गर्दन करके सुनते थे। और बाद में उनका समस्या का समाधान करवाते थे। 

इस दौरान प्रियंका गांधी ने शाहपुरा को जिला बनाने की चर्चा कर वोट साधने में का प्रयास किया उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक ने जिले की मांग ही नहीं की जिससे जनता को निराशा मिली। इस दौरान सचिन पायलट ने निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में या तो हाथ की सरकार बनी है या फिर कमल के फूल की मगर सिलाई मशीन की सरकार नहीं बनी। इस अवसर पर संत नारायण दास व खाटू धाम की जय कर लगवाये गए। इस दौरान युवाओं बुजुर्गों में वह महिलाओं में जोश व उत्साह देखा गया। 

एमपी और राजस्थान की तुलना

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान एवं एमपी की योजनाओं की तुलना की और कहां की एमपी में राजस्थान की तुलना में आर्थिक महंगाई अधिक है।

बलिदान ने बदले अग्निवीर योजना

उन्होंने कहा कि बात बने देश में बलिदान देने वाली सैनिकों को सम्मान देने के स्थान पर अग्नि वीर जैसी योजना लाकर उनका मन किया है अग्नि वीर को व सम्मान नहीं मिला जो सैनिक का सम्मान मिलता है।

धर्म जाति पर वोट ले होने पर कसा तंज

इस दौरान उन्होंने धर्म जाति पर वोट मांगने वालों पर तंज कसाव और कहा कि इससे ऊपर उठकर काम करने वालों को मतदान करना चाहिए। यदि कांग्रेस प्रत्याशी भी कार्य नहीं कर तो उसे सबक करना चाहिए।

जिले की चर्चा कर वोट साधने का किया प्रयास

इस दौरान प्रियंका गांधी ने शाहपुरा को जिला बनाने की चर्चा कर जिले के नाम पर वोट साधने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक ने जिले की मांग नहीं की जिससे जनता को निराश हाथ लगी। इस दौरान सचिन पायलट ने विद्यालय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल पर तंत्र करते हुए कहा कि प्रदेश में हाथ और कमल ही सरकार बनाते है जबकि सिलाई मशीन कोई सरकार नहीं बनती है इसलिए अपना मत का प्रयोग सही जगह करें।

सात गारंटी योजना की की चर्चा

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा की आमजन को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य में सरकार बनने पर चिरंजीवी योजना में 25 लाख की 50 लाख तक का दायरा बढ़ाया जाएगा है वही सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप टैबलेट दिया जाएगा।

पीएम की भविष्यवाणी का दिया जवाब

इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी की भविष्यवाणी का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकारी इसी तरह देश की संपत्तियों को उद्योगपतियों को सौंपती रही तो एक दिन लोगों का गुस्सा इतना बढ़ जाएगा कि उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा।

किसान आंदोलन की चर्चा

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किसान आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा कि देश मे किसानों की औसत आई 27 रु है जबकि अंडानी 1600 करोड रु एक दिन में कमा रहे हैं। सुनवाई आपकी नहीं उनकी हो रही है कर्ज माफ उनको हो रहे हैं किसानों ने आंदोलन किया था यूपी में उनके मंत्री के बेटे ने 6 किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डाला था कोई कार्रवाई नहीं हुई यह आंदोलन प्रधानमंत्री आवास के पास चल रहा था तीन काले कानून वापस तब लिया जब 2 महीने में यूपी में विधानसभा का चुनाव आने वाला था। तब तक सुनाई नहीं हुई।

इस दौरान राज्यमंत्री सतवीर चौधरी, जिलाध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर, विराटनगर विधानसभा प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा, पूर्व प्रधान नंद लाल गोठवाल, शाहपुरा पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी, पूर्व चेयरमैन बद्री सैनी, चोमू विधानसभा क्षेत्र के चेयरमैन विष्णु सैनी, प्रदेश महासचिव प्रवीण व्यास, अलाउद्दीन पडियार, शशिकांत आदि उपस्थित थे।