हनुमान बेनिवाल ने गहलोत-वसुंधरा को बताया सांपनाथ, नागनाथ

आरएलपी प्रत्याशी प्रहलादनारायण बैरवा के समर्थन में विशाल जनसभा 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। जिले के पीपलू उपखंड क्षेत्र के झिराना खेल मैदान में निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी प्रत्याशी प्रहलादनारायण बैरवा के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। इस सभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल ने संबोधित करते हुए सोहेला गोलीकांड, 72 गुर्जर भाईयों की हत्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस-भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही गहलोत-वसुंधरा के 25 सालों के कार्यकाल को लेकर उन्हें सांपनाथ, नागनाथ की संज्ञा दी। 

साथ ही डोडवाड़ी के शंकर मीणा हत्याकांड में पीडि़त को न्याय दिलाने के मामले में उनके आने के बाद हुए समझौते का जिक्र किया। साथ ही कहा कि समझौते के आधार पर पुलिस, प्रशासन ने पीडि़त को अभी पूरी तरह से पैकेज नहीं दिया तथा परेशान किया गया है लेकिन वह शंकर मीणा के भाई पिंटू मीणा के साथ हमेशा खड़े है तथा न्याय दिलाने के साथ पूरा पैकेज दिलाकर रहेंगे। राजस्थान में पेपर लीक, नारी के सम्मान के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी को लेकर वह अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। अब उन्हें एसपी के चंद्रशेखर का साथ मिला है तथा आरएलपी, एएसपी गठबंधन मिलकर राजस्थान में बदलाव लाएगा। आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने तो सचिन पायलट को भी अपनी पार्टी बनाने की बात कही थी। अगर वो पार्टी बनाते उनके साथ हम गठबंधन में होते। 

दोनों पार्टियों ने मचा रखी है लूट

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल ने कहा कि दोनों पार्टियां केवल अपना हित देखती है। दलितों, किसानों, मजदूरों व आम आदमी से कोई मतलब नहीं हैं। मैंने मंत्री पद पर छोड़कर किसानों के लिए लड़ाई लड़ी। राजस्थान में पांच वर्षों में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई तथा भाजपा भी पांच साल सोती रही। भाजपा-कांग्रेस पैसों के दम पर वोट खरीदना चाहते हैं। जबकि हम पीडि़त को न्याय दिलाने में विश्वास रखते हैं। 

काम के लिए पंचायत से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

आरएलपी प्रत्याशी प्रहलादनारायण बैरवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें विधायक चुनकर विधानसभा भेजेगी तो उनको समस्या के लिए उनके पास नहीं बल्कि वो खुद जनता के बीच आएंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र की 66 पंचायतों के ग्रामीणों को अपने काम के लिए जयपुर, निवाई या मेरे फार्म हाउस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि जनता को उनकी पंचायत से बाहर काम के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह स्वयं जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा प्राथमिकता से निदान किया जाएगा।  पिछले पांच सालों में विकास कार्यों के लिए जनता विधायक के चक्कर काटती रही। 

आखिरी के 6 महीने में आनन-फानन में केवल शिल पट्टिकाएं लगाई गई है। जिनके काम शुरू भी नहीं हुए हैं, न ही बजट आवंटित हुए। सिर्फ श्रेय लेने के चक्कर में पत्थर लगाने के काम किए गए। विकास कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। मूलभूत सुविधाओं की गांवों में अब भी बेहद कमी है। विधानसभा क्षेत्र में गांवों में जाने पर महिलाएं मुखर होकर पानी की समस्याएं बताती नजर आ रही है। साथ ही विधायक ने तो पानी की समस्या बताने पर बनास नदी में जाकर पी लेने की बात कही थी। ऐसे में प्राथमिकता के साथ घर-घर में पानी पहुंचाना प्राथमिकता में रहेगा। इसके लिए पुरजोर तरीके से कार्य करेंगे। साथ ही निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को लेकर सार्वजनिक डिजिटल लाइब्रेरी, आधुनिक रोड़वेज बसस्टैंड, अस्पताल में संसाधानों की उपलब्धता के साथ चिकित्सकों की तैनाती करवाना प्रमुख ध्येय हैं। 

6 घंटे किया इंतजार

झिराना में यह चुनावी सभा मंगलवार दोपहर 3.45 बजे होनी थी लेकिन आरएलपी सुप्रीमो करीब 10 झिराना पहुंचे। इसके बाद उन्होंने देरी के लिए जनता से माफी मांगते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से आना था लेकिन सुबह की एक सभा में हैलीपेड़ पर पानी होने से देरी हुई। वहीं चाकसू पहुंचने से पहले रात होने से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता था। इसके चलते उन्हें सड़क मार्ग से आना पड़ा। वहीं देरी के चलते सभा में चंद्रशेखर आजाद नहीं आ पाए, क्योंकि झिराना के बाद हिंडौली में सभा थी। ऐसे में चाकसू के बाद आरएलपी सुप्रीमो झिराना आए तथा चंद्रशेखर आजाद अन्य सभा में निकल गए। इस दौरान काफी संख्या में समर्थक देर रात तक मौजूद रहे। 

इन्होंने भी किया संबोधित

आरएलपी प्रत्याशी प्रहलादनारायण बैरवा के समर्थन में चुनाव सभा को भाजपा छोड़कर आरएलपी ज्वाइन करने वाली चाकसू की पूर्व विधायक प्रमिला कुंडारा, युवा प्रदेशाध्यक्ष रणदीप चौधरी, बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल, मोहम्मद जाकिर हुसैन, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, किसान मोर्चा के बद्रीलाल आदि ने भी सभा को संबोधित किया।