टोंक जिले के युवाओं ने दिल्ली में अमृत कलश में मिट्टी डाली
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला अधिकारी हितेश कुमार के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का भी समापन समारोह में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपखण्ड उनियारा के पलाई पंचायत के श्योजी लाल धाकड़ व उनियारा निवासी देवकरण गुर्जर ने कर्तव्य पथ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन समारोह में शामिल हुए। राजस्थान के प्रतिनिधियों के साथ मिट्टी डालने के कार्यक्रम में भी भाग लिया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्योजीलाल धाकड़ ने बताया कि उनियारा उपखंड में गांवों में अमृत कलश यात्राएं आयोजित की गईं और पंचायत समिति उनियारा,नगर पालिका उनियारा, पोस्ट ऑफ़ीस, ग्राम पंचायतों, नेहरू युवा मंडलो द्वारा उनियारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों विभिन्न भागों से मिट्टी एकत्र की गई। उनियारा ब्लॉक के श्योजीलाल धाकड़ व देवकरण गुर्जर ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के कर्तव्य पथ दिल्ली पर समापन समारोह में शामिल हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश समारोह का भी समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव शहीद स्मारक की आधारशिला रखी और देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत'-माय भारत प्लेटफॉर्म की शुरुआत की,

इस मोके पर दल प्रभारी राहुल शर्मा, श्योजीलाल धाकड़, देशराज केवट, देवकरण गुर्जर, शुभम सिंह, सुरेश कुमार मीणा, विशाल सैनी, कविता बेरवा, सरोज बैरवा, विजेंद्र कुमार, मनीष बैरवा योगेंद्र वर्मा, नरेंद्र कुमार, अमरदीप सैनी मनीष बैरवा, आदि उपस्थित रहे।