बिदारा में संविधान दिवस मनाकर अधिकारों और कर्तव्यों की दी जानकारी

मो फरमान पठान 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के ग्राम बिदारा के अम्बेडकर चौक पर रविवार को डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 74 वां संविधान दिवस मनाया गया । युवाओं ने भारत की संविधान के उद्देशिका का  सामूहिक वाचन किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर ने युवाओं को बताया कि भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था। भारतीय संविधान के भाग-3 में मूल अधिकार एवं भाग-4 मेें अनुच्छेद 36-51 तक राज्य के नीति निर्देशक तत्व हैं।एकीकृत एवं स्वतन्त्र न्याय पालिका भी भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान निर्माण में डॉ.भीमराव अंबेडकर के विशेष योगदान को याद किया गया। इस दौरान 26/11 के शहीदों 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

कार्यक्रम में दिनेश कुमार बुनकर, मुकेश कुमार बुनकर, विजय कुमार, रामसिंह ब्रजवाल, जयराम रैगर, हरिकिशन वर्मा, घनश्याम रैगर, विकास मीणा, रोहिताश वर्मा, विजय रैगर, सन्नी चांदोलिया, पीयूष वर्मा सहित कई युवा उपस्थित थे।