भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने नामांकन पत्र दाखिल किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के कार्यालय में विधिवत अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल के दौरान आयोजित नामांकन सभा में हजारों समर्थकों ने उनका हौसला बुलंद करते हुए उनकी चौथी बार भी जीत का भरोसा दिलाया। 

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में हैट्रिक विधायक बने भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने सांभर के नया बस स्टैंड, न्यू मार्केट, तेली दरवाजा रोड, कपड़ा बाजार, गोला बाजार, पुरानी धान मंडी, बड़ा बाजार, छोटा बाजार में हजारों समर्थकों ने उनका साफा व माला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। भाजपा प्रत्याशी कुमावत ने मनकामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ, नकाशा चौक स्थित मां शाकंभरी का चबूतरा पर धोक लगाई। ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्रता रहमतुल्ला अलेह के आस्ताने दरबार में भी गए जहां उन्होंने ख्वाजा साहब की जियारत कर अपनी जीत के लिए दुआएं मांगी। यहां पर भी उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल के तमाम पदाधिकारीयों, भाजपा पार्षदों, पूर्व पार्षदों सहित उनके साथ रणनीतिकारों की भी मौजूदगी रही।