हवा महल विधानसभा : वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताक़त झोंकी

समीर अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। हवा महल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आर.आर. तिवाड़ी के लिए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  अपनी पूरी ताक़त चुनाव प्रचार-प्रसार, मिलने-मिलाने, वोटर्स को समझाइश करने एवं जूनियर कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार की जीत के मन्त्र दे रहे हैं।

शास्त्री नगर में खुले कांग्रेस प्रत्याशी आर.आर. तिवाड़ी चुनाव कार्यालय में पीसीसी सदस्य सूफी असगर अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन जी, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य पीडी शर्मा, एडवोकेट सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य मोहम्मद मंसूर आलम, जरीफ भाई, अबरार खान एवं अनेक वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य जिनको प्रमाणिकता के लिए फोटो में देखा जा सकता है। ये सभी प्रात:कल से ही देर रात्रि तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखा जा सकता है, जबकि इस क्षेत्र के पार्षद एवं उनके साथ रहने वाले कार्यकर्त्ता शायद अपने हिसाब से तिवाड़ी के प्रचार कार्य को देख रहे हैं। ये लोग घर-घर जाकर नए वोटर्स एवं महिला वोटर्स पर अपना खास फोकस रहे हैं ताकि वोट ख़राब न जाये। जब हमने क्षेत्र के लोगों से बात की तो पता चला कि अभी तक वोटर पर्चियां लोगों तक नहीं पहुँच पा रही है।