www.daylife.page
टोंक। संविधान दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टोंक के अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा सहित कांग्रेस जनों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने कहा कि। आज के दिन 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ था।
भारत का संविधान ही वह शक्ति है जिसने देश की विविधता को एकता में समाहित किया है। आइये आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि इस संविधान का पालन करते हुए देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने का सदैव प्रयास करते रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के जरारखान ने बताया कि इस अवसर पर दिनेश चौरसिया, मूलचंद बेरवा ,मनिंदर बेरवा ,अशोक बैरवा, अशोक महावर, इरशाद खान, अब्दुल खालिद ,हंसराज गाता , मुराद गांधी मुराद गांधी इरशाद बेग कैलाशी मीणा ,सहित कांग्रेस उपस्थित रहे।