टोंक के युवाओं ने खम्मा घणी, खम्मा घणी के साथ अभिनन्दन किया

दिल्ली में युवाओं ने ऐतिहासिक धरोहर का किया भ्रमण 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के वीर शहीदों के सम्मान में मिट्टी को नमन देश भर में चलाया गया मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के टोंक जिलेभर के सर्वश्रेष्ठ 15 युवाओं की टीम ने भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र टोंक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल शर्मा व श्योजीलाल धाकड़ ने बताया की सभी गाँवो व ब्लॉक से अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी को लेकर नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक के द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में ले जाया गया। रविवार को जयपुर के राजभवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र थे। 

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद पूरे राजस्थान के प्रत्येक ब्लॉक के स्वयं सेवकों को जयपुर से स्पेशल ट्रेन से दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली जक्शन पर देशभर से पधारे हुए स्वयंसेवकों का डोल नंगाड़े- गाजे बाजे व पुष्प वर्षा व दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। जिले के 15 सदस्य युवा टीम ने राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय समारोह के दौरान जयपुर में राज भवन, दिल्ली में गुरुग्राम, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट आदि का युवाओं ने भ्रमण किया गया, राष्ट्रीय स्तरीय अमृत महोत्सव में यूथ महासंगम में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर देशभर से पधारे हुए युवाओं के साथ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्योजी धाकड़ व नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को एक दूसरे राज्यों की कला, संस्कृति, कल्चर, वेशभूषा, शिक्षा, विकास के बारे में जानने का मौका मिलता है। जिस प्रकार से राजस्थान ने अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को संभाल कर रहा है, वह अपनी संस्कृति को संभाल कर रखना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि युवा ही इस देश का उज्ज्वल भविष्य हैं युवाओं के विचारों को सुन व उनकी प्रतिभा को देख मन प्रफुल्लित हो उठा है। इस दौरान 31 अक्टूबर 2023 राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आए हुए देश से युवाओं की सहभागिता में भारत माता की जय घोष के साथ कहा की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जो कि भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। मिट्टी को नमन वीरों का वंदन की थीम को लेकर प्रधानमंत्री ने भी आई हुई भारत अमृत कलश में मिट्टी समाहित करके मिट्टी से तिलक लगाकर मिट्टी को नमन किया। 

प्रधानमंत्री ने देशभर से जुटे युवाओं को पंच प्रण की शपथ दिलवाई गईं, देश को यह मिट्टी से कर्तव्य पथआदि की जिले के युवा टीम ने दिल्ली में अमृत वाटिका व शहीद स्मारक का निर्माण होगा, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को अमर शहीदों की व पवित्र मिट्टी को याद दिलाती रहेगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के समापन के साथ शुरू हुआ मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं में नया जोश और नई उमंग व उर्जा भरेगा। इस मौके पर दल प्रभारी राहुल शर्मा, श्योजीलाल धाकड़, सुरेश कुमार, देशराज केवट, कविता बेरवा, सरोज बैरवा, देवकरण गुर्जर, विजेंद्र सिंह, शुभम सिंह, मनीष बैरवा, योगेंद्र वर्मा, नरेंद्र कुमार वर्मा, विशाल सैनी अमरदीप सैनी, मनीष कुमार बैरवा सहित देशभर आए हुए युवा शक्ति मौजूद थे।