मौलाना आजाद की जंयती पर कार्यशाला का आयोजन

मौलाना आज़ाद अरबी फारसी शोध संस्थान में 

www.daylife.page

टोंक। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर लोकतंत्र में मताधिकार का महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा के मुख्य आतिथ्य में एपीआरआई टोंक में किया गया। संस्थान के निदेशक मुजीब अता आज़ाद ने बताया कि कार्यशाला निर्धारित समयानुसार शुरू हुई। जिसमें लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व पर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के विचारों के परिपेक्ष्य में वैचारिक चिंतन किया गया। 

कार्यक्रम में राजकीय महाविघालय के आचार्य, सह आचार्य एवं शिक्षा विभाग टोंक के व्याख्याता मुख्य रूप में शिरकत की। लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व एवं शिक्षा पर राजकीय महाविघालय टोंक के प्राचार्य तथा जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने विचार व्यक्त किए।