www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर किशनपोल जोन उपायुक्त श्री कौशल कटूंबरा के नेतृत्व में हैरिटेज निगम के वार्ड नं. 59 में आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु सख्त कार्रवाई कर 40 किलो चारा जब्त किया गया।
आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि कार्तिक मास के दौरान शहरवासी मंदिर के पास पशुओं को चारा डालते है जिसके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है, मंदिर दर्शनार्थियों व स्थानीय नागरिकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है व आस-पास गंदगी का फैलने के कारण भी आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इन सभी परेशानियों को मध्येनजर रखते हुए मंगलवार को निगम कर्मियों का दल भेजकर आवारा पशुओं के विरूद्ध कार्रवाई की गई व मौके पर 40 किलो चारा भी जब्त किया गया। कार्रवाई में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय तम्बोली, स्वास्थ्य निरीक्षक भवानी, मनोज चौहान, कमल सारवान व जमादार बुधराम आदि शामिल रहे।