हैरिटेज निगम मतदान के दिन 50 फायरकर्मी तैनात करेगा

विधान सभा चुनाव व दीवाली की तैयारियों की समीक्षा की

23 अग्निशमन वाहन एक साथ राहत व बचाव कर सकेगें


www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है व चारों जोन में लगभग 1000 से अधिक मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु बूथ वाईज सर्वे भी करवा लिया गया है ।

आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देश पर बृहस्पतिवार को अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय करतार सिंह को चुनावी तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक बुलाने के निर्देश दिये थे।

इस पर अतिरिक्त आयुक्त करतार सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में विधान सभा चुनावों के दौरान मतदान के दिन नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। करतार सिंह ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि चुनावों के दौरान व मतदान के दिन निगम से जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर द्वारा वांछित व्यवस्थाओं के समन्वयन का कार्य उन्हें ही करना है।

अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान के दिन 25 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी के भण्डारण हेतु पानी की टंकियों, स्कूल, काॅलेज व शिक्षण संस्थाओं से पर्याप्त फर्नीचर, पार्टीशन, अस्थायी शौचालयों व चल शौचालयों और मतदान केन्द्रों के बाहर सूचना लेखन का कार्य समय पर सुनिश्चित्त कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि स्थायी व चल शौचालयों की मरम्मत व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।

जोन उपायुक्तों नूर मोहम्मद, संजु पारीक ने सिंह को बताया कि मतदान केन्द्रों के बाहर सूचना लेखन का कार्य शुरू कर दिया गया है व शेष व्यवस्थाओं हेतु भी कार्य विभाजन कर्मियों को किया जा रहा है। मतदान के दिन अग्निशमन वाहनों की व फायर कर्मियों की तैनाती के बारे में पूछे जाने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री देवेन्द्र मीणा ने बताया कि 50 फायरकर्मी मतदान के दिन जोन उपायुक्तों के समन्वयन में तैनात किये जायेेगें।

सिंह ने दीवाली पर रोशनी, साफ-सफाई व अग्निशमन दलों की तैनाती की भी समीक्षा की व निर्देश दिये कि दीवाली के दौरान शहर की साफ-सफाई पर्याप्त संसाधनों को लगा कर बेहतर रखी जाये व साथ ही रोशनी की व्यवस्था में भी कोई कोताही न बरती जाये। स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सुचारू रहनी चाहिये व शिकायतें मिलने पर तुरन्त निराकरण किया जाये। सिंह ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा को दीवाली के दौरान धन तेरस से भैया दूज तक 7 थानों पर अग्निशमन वाहन तैयार व फायरकर्मियों को मुस्तैद रखने के निर्देश दिये ।

अवैध पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण के सवाल पर मीणा ने सिंह को बताया कि 42 फायर कर्मियों को तैनात किया गया व ये सभी कर्मी धनतेरस से दीवाली के दिन तक अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों के विरूद्व कार्रवाई करेगें। साथ ही कुल 23 अग्निशमन वाहन मय आवश्यक उपकरणों व बचाव दल के साथ तैयार रहेगें। बैठक के दौरान उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता महेन्द्र सिंह, सुबोध गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता  दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।