राज्य शैक्षिक संगोष्ठी में भाग लेंगे जिले के 4 शिक्षक

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक होटल रमाडा में राजस्थान शैक्षिक संगोष्ठी होगी। जिसमें जिले के 4 शिक्षक हिस्सा लेंगे। पीपलू क्षेत्र के जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय, दुर्गापुरा दूनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ललिता पारीक, बनेठा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के शिक्षक हंसराज तंवर, गरजेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हेमंत कुमार शर्मा सहित प्रदेश के क्रिएटिव नवाचारी डिजिटल दक्ष शिक्षक शामिल होंगे। 

दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि राजस्थान शिक्षा विभाग शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निरन्तर प्रयासरत है। विद्यार्थियों को उनके कक्षा स्तर तक लाने के लिये विभाग द्वारा "राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम" कार्यक्रम संचालित हैं। इस कार्यक्रम की विभागीय समीक्षा एवं इसमें शैक्षिक सहभागिता को बढ़ाने के लिये विभाग द्वारा यह संगोष्ठी की जा रही है। इसमें वर्कबुक रेमिडिएशन, असेसमेंट, एल बेस्ड असेसमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, शिक्षक एप ट्रेनिंग आदि पर भी चर्चा होगी। इस आयोजन का उद्देश्य चयनित शिक्षकों, आरईआई भागीदारों, विभाग के विभिन्न अधिकारियों और अच्छा प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक अधिकारियों सहित विविध शिक्षाविदों के समूह को एक साथ लाना है। 

इस कार्यक्रम में निदेशक, माध्यमिक / प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर, आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, स्कूल शिक्षा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर सहित सचिवालय से रणवीर सिंह, निदेशालय से डॉ. अरूण कुमार शर्मा, जितेन्द्र राजपुरोहित, डॉ. तमन्ना तलरेजा, मोहित मान, एनआईसी जयपुर से अनिमेष पंत, विनोद जैन, राजेंद्र बीदावत, आरएससीईआरटी उदयपुर से कमलेन्द्र सिंह राणावत, ललिता जैन,  समसा से तूलिका दानी श्रीमती उर्मिला चौधरी, मोटाराम भादू, देवेन्द्र जोशी, राजेश बैरवा आदि अधिकारी भाग लेंगे।