सचिन पायलट ने टोंक के मुबारक महल में आफताब से मुलाकात की

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

टोंक। टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मुबारक महल पहुंच कर आफताब अली से मुलाकात की तथा खानदानी समस्याओं से पायलट को अवगत कराया। विधायक ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता इकबाल मुनीम, सभापति अली अहमद,स ऊद सईदी, हंसराज फाडणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिभाई हरि, जुनेद, सलमान एडवोकेट डा. सादिक अली, जुनेद असलम, रियाज राणा, अनवर हुसैन बबली, यासीन अली, मुमताज उस्मानी सहित कई खानदान के लोग मौजूद रहे।