सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर सीकर हाईवे स्थित गायत्री नगर में चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति रिझाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। इसी दरमियान सुनील जैन के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शपथ लेकर मतदान को शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट के नारे लगाए।
कार्यक्रम में विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने उद्बोधन में कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने घर में सभी बुजुर्गों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। डायरेक्टर मनीष शर्मा ने सभी बच्चों को 18 वर्ष के ऊपर सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा विद्यालय प्रभारी मंजू शर्मा मौजूद रही।