जयपुर। रविशंकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बहादुर ख़ान को वेलफेयर पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान की ओर से हवामहल क्षेत्र में चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में एक कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। जिसमें रवि शंकर त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सिराज तालिब राष्ट्रीय सचिव वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया ने शिरकत की साथ ही वक़ार अहमद ख़ान प्रदेशाध्यक्ष, फिरोजुद्दीन जिलाध्यक्ष जयपुर, अरशद अली सचिव (संगठन), नासिरा ज़ुबेरी उपाध्यक्ष, ग़जाला परवीन अध्यक्ष महिला मोर्चा, निदा हाशमी सचिव, अब्दुल ग़फ़्फ़ार अध्यक्ष जयपुर, नोशाबा अध्यक्ष महिला मोर्चा जयपुर, तारिक़ अहमद अध्यक्ष ग्रामीण, नोशिदा परवीन अध्यक्ष महिला मोर्चा हवामहल और बहादुर ख़ान अध्यक्ष हवामहल विधानसभा क्षेत्र ने भी शिरकत की और 300 कार्यकर्ताओं को सभी ने संबोधित किया। जिसमें महिलाओं की शिरकत ज़्यादा रही। पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को कहा गया कि विधानसभा चुनाव आ चुके हैं और सभी को अपनी कमर कस लेनी है और बहुत बेहतर प्रदर्शन कर अच्छा नतीजा लाने की भरपूर कोशिश करनी चाहिए।
बहादुर खान हवा महल से वेलफेयर पार्टी प्रत्याशी घोषित
www.daylife.page