www.daylife.page
टोंक/डूंगरपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्येनजर चौरासी पुलिस द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के साथ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव एवं मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने हेतु थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रूट मार्च किया गया।
चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्येनजर बुधवार को चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल के नेतृत्व में रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के जवानों ने थाना चौरासी के पुलिस बल के साथ चौरासी थाना सर्किल के कस्बा झोथरी, करावाड़ा, गेंजी, विकासनगर, वेंजा, पाडली गुजरेश्वर, सांसरपुर, सुराता, बेडसा, पगारा, माल चौकी, डोल कुजेला में संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त चुनाव हेतु रूट मार्च किया गया एवं मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान दिवस पर मतदान करने की अपील की।