ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान राज्य इकाई
www.daylife.page
जयपुर। अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी सम्मेलन राजस्थान राज्य इकाई की स्थापना हेतु बिड़ला ऑडिटोरियम महाराजा कॉफी हाउस जयपुर में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर अताउर रहमान खान साहब और डॉ.रज़ा अली साहब की देखरेख में अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।
इस अवसर पर एआईयूटीसी के संरक्षक राज, डॉ. एचएम आजम बेग संस्थापक निदेशक, जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप राजस्थान, डॉ.शौकत अली अंसारी, एसएमओ, यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान और ओएसडी यूनानी, (आयुष) विभाग, राजस्थान सरकार और भूतपूर्व। संस्थापक प्राचार्य एवं एसोसिएट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक, महामंत्री डॉ.मोहम्मद अकमल, एसएमओ, यूनानी चिकित्सा विभाग एवं एसोसिएट प्रोफेसर युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ.मकबूल अहमद, यूनानी के वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ.फरहत अली खान, राजस्थान के प्रसिद्ध सामाजिक एवं यूनानी कल्याण व्यक्ति बैठक में वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक प्रो. सिराजुल हक, प्रोफेसर अताउर रहमान खान, डॉ. मोहम्मद रोशन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जयपुर, डॉ. रजा अली खान, डॉ. जफीरुल हसन एसएमओ यूनानी चिकित्सा विभाग डॉ. अबरार अली एमओ यूनानी चिकित्सा विभाग, डॉ. फिरोज खान, जुबैरिया तिब्बिया कॉलेज जोधपुर के वरिष्ठ बैच, डॉ. निसार अहमद मलिक, डॉ. फैजान हुसैन, डॉ. मोहम्मद यासर सिद्दीकी, डॉ. मोहम्मद हारून। डॉ. महताब अली, डॉ. रफीक रंगरेज, डॉ. सरवर, डॉ. शाहिद, डॉ. आसिफ, डॉ. एसर नूरानी मौजूद रहे।