नाकाबंदी के दौरान 7 लाख 50 हजार रूपये जप्त किये

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आचार सहिंता की पालना व आगामी विधानसभा चुनावों को मद्रदेनजर अवैध गतिविधि, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ के विरूध कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये जाने पर डा. हरिप्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन मे तथा अनूप सिहं, वृत्ताधिकारी वृत्त जोबनेर के निकटतम सुपरविजन मे धर्मसिंह थानाधिकारी थाना जोबनेर के नेतृत्व मे अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर नाकाबंदी पोईन्टो पर नाकाबंदी की गई तो दिनांक 24 अक्टूबर को नावां फुलेरा तिराहा जयपुर फलोदी मेगा हाईवे पर पुलिस टीम व एफएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर नावां की तरफ से एक फोर्चुनर गाडी आई जिसको रूकवाकर चैक किया गया तो फोर्चुनर वाहन में सवार सुशील कुमार चौधरी पुत्र जयसिंह चौधरी जाति जाट उम्र 29 साल निवासी प्लाट न. 68, दुसाद नगर, सांगानेर जिला जयपुर के वाहन में 7 लाख 50 हज़ार रूपये मिले जिनके बारे मे बारीकी से पूछताछ की गई कोई संतोषप्रद जबाब पेश नही करने पर विधानसभा 2023 मे लागू आदर्श आचार संहिता की पालना में उल्लघंन करने पर उक्त राशि को जप्त किया गया।