सांभर नगरपालिका में 60 लाख के विकास कार्य अटके

नगरपालिका ने दो माह पहले जारी की थी निविदा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर पालिका प्रशासन की ओर से अनेक स्थानों पर करीब 60 लाख रुपए की लागत से करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए अभी तक वर्क आर्डर जारी नहीं हो सके हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त होने तथा वर्तमान में अधिशाषी अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई नहीं होने से मामला अटका पड़ा है। डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई होने के बाद ही निविदा ओपन हो सकेगी लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक यह मामला उलझा हुआ है। 

अधिशाषी अधिकारी कंचन राठौड़ के ज्वाइन करने के बाद अब इन विकास कार्यों के लिए ठेकेदार को हरी झंडी मिलने का इंतजार है यानी वर्क आर्डर जारी होने के बाद काम शुरू हो सकेंगे। इन विकास कार्य में प्रमुख रूप से पार्क, शौचालय, बेंच, चबूतरा, श्मशान घाट, कब्रिस्तान, रखरखाव, जीणोद्धार जैसे कार्यों पर करीब 47 लख रुपए का बजट रखा गया है। इसी प्रकार जागेश्वर विहार कॉलोनी के विकास कार्यों पर भी करीब 15 लाख रुपए खर्च होंगे। बता दे की शमशान घाट में एक समाज के कुछ माह पहले टीन शेड तूफान में उड़ गए थे उसके बाद आज तक यथा स्थिति में है। 

पार्षद पति टीकमचंद कुमावत ने बताया कि इस मामले में यहां की पार्षद ज्योति कुमावत ने वरिष्ठ नेता विद्याधर सिंह चौधरी को पत्र लिखकर इसके लिए अवगत करवाया था और वर्तमान में भी इसके लिए अनुरोध किया जा चुका है लेकिन अभी तक इन कार्य के लिए कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं। श्मशान घाट में भी अभी तक टीनशैड को खड़ा नहीं किया गया है और वहां पर अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों के लिए अभी और बेंच रखी जाने की जरूरत है।