वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकल भी जप्त
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शान्तुनु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि डॉ. हरिप्रसाद सोमानी अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण, के निर्देशन मे अनूप सिंह वृत्ताधिकारी जोबनेर के सुपरविजन में धर्मसिंहं थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 22 अक्टूबर को हत्या के आरोपी सूरज कुमावत व राहुल मीणा को गिरफ्तार किया गया था, अनुसन्धान के दौरान अभियुक्तो के द्वारा हत्या करने में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकल व एक पिस्टल व 6 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।
थानाधिकारी जोबनेर धर्मसिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को अभियुक्त सूरज कुमावत व राहुल मीणा मृतक शौकान कुमावत को मोटरसाईकल पर बैठाकर महला जोबनेर बाईपास पर ले गये व सुनसान जगह पर बाईक को रोककर मृतक को मारने की नियत से फायर कर घायल कर दिया था जिसकी दिनांक 21 अक्टूबर को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। टीम के द्वारा अभियुक्त सूरज कुमावत व राहुल मीणा को गिरफ्तार किया गया था।
अभियुक्तो को न्यायालय मे पेश किया जाकर पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की गयी थी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो से अनुसन्धान कर अभियुक्त सूरज कुमावत के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व 6 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकल को अभियुक्त राहुल मीणा के कब्जे से बरामद किया गया है। अभियुक्तो से अनुसन्धान जारी है।