वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया का कार्यकर्त्ता सम्मलेन 22 को

www.daylife.page 

जयपुर। प्रदेश कार्यालय मे आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जयपुर में पार्टी के कोर ग्रुप की मीटिंग वक़ार अहमद ख़ान प्रदेशाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया, राजस्थान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर हसीन अहमद, राज्य महासचिव, फिरोज़ुद्दीन जयपुर ज़िला अध्यक्ष, अब्दुल ग़फ्फ़ार अध्यक्ष जयपुर सिटी, तारिक़ अहमद अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण, ग़ज़ाला परवीन अध्यक्ष महिला मोर्चा, मुहम्मद हनीफ़ ज्वाइंट सैक्रेट्री, बहादुर ख़ान अध्यक्ष हवा महल विधानसभा क्षेत्र, मुहम्मद जुनैद सचिव हवामहल विधानसभा क्षेत्र और कई पदाधिकारियों ने  मीटिंग में हिस्सा लिया और अपने विचार रखे। 

जिसमें यह फैसला लिया गया कि पार्टी अपना एक उम्मीदवार हवामहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारेगी और उसको पार्टी कार्यकर्ता भरपूर तरीक़े से जिताने की कोशिश करेंगे, उम्मीदवार के लिये केडर ने कुछ नामों पर ग़ौर किया जिसपर राय क़ायम करके इसी हफ्ते में ऐलान भी कर दिया जायेगा। यह भी तय किया गया कि 22 अक्टूबर को एक कार्यकर्ता सम्मेलन जयपुर में होगा। यह जानकारी वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया, राजस्थान ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।