खाकी शाह बाबा का 2 दिवसीय वार्षिक उर्स 6 से
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मोहल्ला खाकीशाह में स्तिथ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजऱत हजऱत खाकी शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 2 दिवसीय वार्षिक उर्स 6 अक्टूबर शुक्रवार से शुरू होगा जो कि 7 अक्टूबर शनिवार को कूल की रस्म के साथ मे विधिवत सम्पन होगा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद में मोहल्ला होद की पाल से हिन्दू मुस्लिम जायरीनों की उपस्थित में चद्दर का जुलूस निकलेगा जो कि मोहल्ला सारवान सब्जीमंडी गाँधी चोक तेलियों की टेक आदि मार्ग होता हुआ दरगाह प्रांगण तक जाएगा। इस दौरान कस्बेवासियों द्वारा इस जुलूस का भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम को दरगाह के खादिमों की उपस्तिथि में बाबा के चद्दर पेश की जाएंगी व भारत देश के लिए अमन चेन की दुआएं की जाएगी। 

इसके बाद रात्रि 9 बजे बाद में राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा सम्पूर्ण रात्रि तक एक से बढ़कर एक कव्वाली को सुनाकर बाबा की मान मनुहार की जाएगी। इसी प्रकार 7 अक्टूबर शनिवार को सुबह 11 बजे कूल की रस्म व लंगर का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान सराहनीय कार्य करने वाले लोगों की दस्तारबंदी की जाएगी तथा लंगर वितरण होगा।