189 शराब बोतल जब्त व शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी पकड़ा
मो फ़रमान पठान

ww.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए महंगे ब्रांड स्कॉच की 189 शराब बोतल व प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा जप्त वही 3 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार किए।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा चुनाव आयोग की गाईड लाईन के अनुसार विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम हेतू विशेष अभियान हेतू प्राप्त निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा उमेश निठारवाल के सुपर विजन में रविन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी, मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

प्राप्त निर्देशों की पालना में मुलाजमानों की विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही की गई। बताया की 10.10.2023 को जरिये मुखबीर इतला मिली की कोटपुतली की तरफ से एक महिन्द्रा कार नम्बर GJI8BD7932 आ रही है जिसमे अवैध हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब भरी होने की सम्भावना है आदि इतला पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर बिजली ग्रेड मनोहरपुर टोल प्लाजा के पास नाकाबन्दी की जाकर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनो को चेक किया गया।

इस दौरान एक महिन्द्रा कार GJ18BD7932 को रुकवाया चेक किया गया तो कार चालक द्वारा कार में भरे सामान के बारे मे जानकारी करने पर चालक द्वारा असंतोष जनक जबाब नही देने पर कार की तलाशी की गई तो कार के बॉनट व डिग्गी के पास कार की बॉडी में खाली जगह पर अवैध अग्रेजी (स्कोच) ब्राण्डेड शराब विभिन्न ब्राण्ड की 189 बोतलो को छुपा रखी थी। जिस पर थाना पुलिस ने मयूर मिरोडा पुत्र  बहादुर सिंह मिरोडा उम्र 25 साल निवासी अमृतनगर गौरवा थाना गौरवा जिला बडोदरा गुजरात, 2. हुकुम सिंह पुत्र मूल सिंह उम्र 38 साल निवासी झालडी थाना थोई जिला नीमकाथाना, 3. विरेन्द्र सिंह पुत्र  किशन सिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी कोलिला थाना नीमराणा जिला कोटपुतली बहरोड को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिनसे अनुसंधान जारी है।जिससे शराब तस्करी में संलिप्त गिरोह के खुलासा होने की सम्भावना है।

विशेष टीम द्वारा की गई कार्यवाही  

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण का चुनाव आयोग की गाईड लाईन के मध्यनजर शराब तस्करो के विरुद्ध कठोर रुख अपनाते हुये जिला जयपुर ग्रामीण के सभी अधिकारी/कर्मचारियो को शराब तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। प्राप्त निर्दोशो की पालना में थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा एक माह में पंजाब हरियाणा से गुजरात को ले जाने वाले शराब तस्करो के विरुद्ध चौथी बड़ी कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है।