राजस्थान के 14 ज़िलों में 2700 से अधिक नंद घर विकसित

www.daylife.page 

जयपुर। वेदांता की सामाजिक इकाई अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने राजस्थान में 25,000 नंद घर स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक MoU भी स्थापित किया है, जिससे 10 लाख बच्चों और 7.5 लाख महिलाओं को लाभ होगा। 

सामाजिक पूर्ति के लिए आयोजित प्रतिष्ठित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण आज संपन्न हुआ। #RunForZeroHunger के समर्थन में 35,000 से अधिक धावकों ने इस मैराथन में भाग लिया| लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी रही। पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक धावाकों  ने हाफ मैराथन, ओपन 10k रन, ग्रेट दिल्ली रन, सीनियर सिटिज़न्स रन और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन सहित पांच आयोजनों में जोश से भाग लिया | वेदांता मैराथॉन की हर एक किलोमीटर की दौड़ में ज़रूरतमंद बच्चों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता ने कुल मिलाकर 50 लाख भोजन इकट्ठा किए हैं। ये भोजन आने वाले हफ्तों में वेदांता के लगभग 6,000 नंद घरों के नेटवर्क में परोसा जाएगा। नंद घर, आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र हैं। ‘नंद घर’ देश के 14 राज्यों में संचालित होने वाला वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक प्रमुख सामाजिक पहल है।

रविवार के दिन आयोजित इस मैराथन दौड़ को वेदांता की निदेशक और हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड की चेयरपर्सन सुश्री प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की शिक्षा मंत्री सुश्री आतिशी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर सुश्री हेब्बर ने कहा, “आज हमने जो देखा, वह जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एकजुट होकर, मनोरंजन के साथ फिटनेस, और उससे भी ज़रूरी, एक उद्देश्य के लिए, उनकी सहभागिता दर्शाता है। हमारे चेयरमैन अनिल अग्रवाल का सपना है कि भारत के हर बच्चे को पौष्टिक भोजन से युक्त आहार नियमित रूप से उपलब्ध हो और हर बच्चा भरपूर भोजन मिलने के बाद ही सोये। हम #RunForZeroHunger के माध्यम से हर भारतीय को शामिल करते हुए एक जन आंदोलन बनाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से यह दौड़ आयोजित की गई है। हम चाहते हैं कि इस देश की हर आंगनवाड़ी एक आधुनिक नंद घर बने।

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के धावकों को जीतने पर पदक प्रदान किया गया। यह पदक राजस्थान स्थित, दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी खदानों से प्राप्त शुद्धतम और उच्चतम श्रेणी के ज़िंक से बनाया गया है, जिसका उत्पादन वेदांता समूह की एक इकाई हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड द्वारा किया जाता है।