www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वीर अब्दुल हमीद की बरसी पर वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने कुरान ख़्वानी करवाई व उनके हक में दुआएं की गई। भारत पाकिस्तान की जंग में वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान को मिट्टी चटाई थी।
इस अवसर पर उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस युद्ध में वीरता पूर्वक अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाले वीर अब्दुल हमीद को पहले महावीर चक्र और फिर सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया।
इस कार्य क्रम में वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान उपाध्यक्ष डा. मल्लिका तस्लीम शहजाद खान महामंत्री मोहम्मद असलम खान कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख खान संगठन मंत्री जुल्फिकार रहमानी शकील मंसूरी मंत्री नदीमुद्दीन अंसारी हवामहल विधान सभा अध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद मोहसिन एम डी असरफ अनस रफीक गोलूने खिज़रा ए अकीदत पेश किया गया।