कृषि मंडी में किसान एवं व्यापारी धरने पर बैठे

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी में किसान, व्यापारी मांगों को लेकर टोडारायसिंह गोंण कृषि मंडी का गेट बंद कर, किसान एवं व्यापारी धरने पर बैठे।     उनकी मांग है की टोडारायसिंह गोंण कृषि मंडी का सालाना टैक्स 80 से 90 लाख रुपए की आय होने के बाद भी कृषि मंडी का विकास नगण्य है।  टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी में ना तो प्लेटफार्म है ना टीन शेड ना सीसी रोड।