शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार खुद अपने कर्मों से ही समाप्त हो जाएगी। गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को झूंठी गारंटी देकर मूर्ख बना रही है। मैं जब अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाता हूं तो मुझे लोग कहते हैं कि हम खुद आपको गहलोत सरकार को हटाने की गारंटी देते हैं, इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश की जनता विगत सालों में सरकार के भ्रष्टाचार व उनके घोटालों से त्रस्त हो चुकी है। राठौड़ शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे पृथ्वीराज सर्किल के नजदीक एक गार्डन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जयपुर लेकर पहुंचने के मंडल पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, शक्ति बूथ के कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए।
सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक बसों और जीपों की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि परिवर्तन यात्रा को सफल बनाया जा सके। राठौड़ ने महिलाओं से भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिला वंदन अधिनियम लाकर आपको और शक्ति प्रदान की है जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलने वाला है, इसलिए आप भी अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुसार प्ररिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में अपना पूरा जोर लगा दें।
राठौड़ ने क्षेत्र के सभी भाजपा के पदाधिकारीयों से अलग-अलग जानकारी जुटाई तथा सख्त निर्देश प्रदान किए की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इकट्ठा करने में कोई कसर नहीं छोड़े, क्योंकि इसके बाद अब और कोई कार्यक्रम शेष नहीं बचता है आचार संहिता इसके बाद कभी भी लागू हो सकती है इसलिए हमें पूरी तैयारी के साथ लोकतंत्र की इस लड़ाई में एक जुटता का परिचय देते हुए सरकार को उखाड़ना होगा। इसके लिए उन्होंने विधायक निर्मल कुमावत, जिला देहात के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को भी परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए राजनीति के गुर बताएं।
भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में अपेक्षा से काफी कम भीड़ देखने को मिली, जिसमें भी राठौड़़ का चेहरा कुछ उखड़ा उखड़ा भी नजर आया। बताया जा रहा है कि राठौड़ के सांभर में आने के इस कार्यक्रम की कईयों तक जानकारी ही नहीं पहुंची जिसका भी असर यह रहा की कार्यकर्ता काफी कम नजर आए। जयपुर जिला देहात अध्यक्ष राजेश गुर्जर को राठौड़ ने निर्देश दिए की क्षेत्र से कौन पदाधिकारी कितनी बस और जीप लेकर आएगें इसको भी डायरी में नोट कर लें। इसके पश्चात राठौड़़ ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक कोटे से निर्मित ओपीडी कक्ष का लोकार्पण किया।