आंगनबाड़ी केंद्र की तीन साल से टूटी पड़ी है खिड़कियां

शरारती तत्व फेंक रहे हैं कचरा और शराब की बोतल

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां समुद्र वाले बालाजी के नजदीक समुदायिक भवन में संचारित आंगनबाड़ी केंद्र के  कमरे की पिछले तीन सालों से खिड़कियां टूटी पड़ी है, जिसे ठीक करवाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नगरपालिका की ओर से इस समुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया था, उसके बाद से इस भवन की कोई सुध नहीं ली जा रही है। भवन की टूटी खिड़कियों से शरारती तत्वों की ओर से आसपास का कचरा और खाली शराब की बोतल फेंक दी जाती है। 

बताया गया कि यह घटना अक्सर आए दिन होती रहती है लेकिन अभी तक इस बारे में किसी को आईडेंटिफाई नहीं किया गया है। यहां पर नियुक्त स्टाफ भी शरारती तत्वों की इस हरकत से बेजा परेशान हैं। वार्ड 18 में संचालित इस आंगनवाड़ी केंद्र में प्रमुख रूप से इसी वार्ड के बच्चों को यहां पोषण आहार और खेलकूद के साथ स्कूल जाने से पहले की प्रारंभिक शिक्षा भी दी जाती है। आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे की टूटी खिड़कियों को ठीक करवाने के लिए जिम्मेदार विभाग को कई दफा अवगत करवाया गया लेकिन तीन साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी खिड़कियों को ठीक नहीं करवाया गया है। 

इस वार्ड के जन प्रतिनिधियों की भी पूरी तरह से अनदेखी बनी हुई है। इस मामले में आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका वैशाली मोदी ने बताया कि हमारी ओर से टूटी हुई खिड़कियों को ठीक करवाने के लिए कई बार पालिका प्रशासन से अनुरोध किया जा चुका है लेकिन इस छोटे से काम को अभी तक नहीं करवाया जा रहा है। पता नहीं कौन टूटी खिड़की से गंदगी और शराब की बोतल फैंक जाता है। इस हरकत से तो हम खुद भी दुखी है। यदि सुनवाई नहीं की गई तो इसके लिए एसडीएम साहब से मिलकर समस्या के निराकरण के लिए अनुरोध करेंगे।