राज धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष ने शिक्षकों को किया सम्मानित

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया।

जाड़ावत ने कहा कि भारत की संस्कृति में गुरू के सम्मान की परंपरा रही हैं। गुरुओं को राष्ट्र निर्माता कहा गया है, क्योंकि आज हम ने जो भी प्राप्त किया है वो उनकी वजह से ही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को नवाचारों और उपलब्धियां के लिए आज उन्हें सम्मानित किया जा रहा हैं। इससे अन्य शिक्षकों को भी बेहतर कार्य की प्रेरणा मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं। चित्तौड़गढ़ में मेडिकल, नर्सिंग, लॉ कॉलेज सहित कुल आठ कॉलेज खोले गए हैं। इसके साथ ही डीएमएफटी और यूआईटी द्वारा विद्यालयों के कई कार्य किए गए हैं। कार्यक्रम में सभापति संदीप शर्मा ने भी संबोधित किया। समारोह में सम्मानित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल, प्रतीक चिन्ह तथा 11 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गए।