अक्षरधाम मंदिर में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वैशाली नगर स्थित श्री स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी का मोरपंख से विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित विविध झाँकियाँ जैसे- बाल कृष्ण प्राकट्य स्नान लीला झाँकी, गोपिका एवं राधाजी के संग झूला झूलते हुए झाँकी सजाई गई, अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए झाँकी, शुकदेव द्वारा संत महिमा की झाँकी सजाई गई। इस दौरान मंदिर में आने वाले सभी हरिभक्तों को ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक का विशेष लाभ प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर मंदिर में आयोजित सत्संग सभा में भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम- कृष्ण लीला/नृत्य नाटिका (बाल-युवा मण्डल द्वारा) प्रस्तुत किए गए एवं संतों द्वारा भगवान कृष्ण के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के विषय में विशेष मार्गदर्शन दिया। मंदिर परिसर में स्क्रीन द्वारा बाल संस्कार, व्यसनमुक्ति एवं श्रीकृष्ण के लीला चरित्रों पर आधारित विडिओ का प्रदर्शन किया गया। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की सुविधा के लिए नि:शुल्क बूट हाउस की व्यवस्था की गई।