महर्षि बाबूलाल शास्त्री जयपुर में वैदिक संस्कृति सम्मान से सम्मानित

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। श्री वेदांमृतम संस्थान जयपुरफाउण्डेशन जयपुर, अन्तर्राष्ट्रीय वेद ज्योतिष विज्ञान शोध संगोष्ठी की ओर से ऋषि पंचमी महोत्सव व विद्वान् सम्मान समारोह गोविन्द देव जी के मन्दिर सत्संग भवन जयपुर में 20 व 21 सितम्बर को आयोजित किया गया, जिसमें जलदाय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा जोशी, हाथोज महामंडलेश्वर बाल मुकुंदाचार्य आयोजक आचार्य पंडित दिलीप कुमार, अवस्थी डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने महर्षि बाबूलाल शास्त्री टोंक निवासी को उनके द्वारा भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति एवं वेद ज्योतिष ज्ञान, वास्तु शास्त्र के प्रति किये जा रहे शोध  प्रचार-प्रसार व संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान, जन सेवा, शोध कार्य के लिए  वैदिक संस्कृति संरक्षक एवं महामहोपाध्याय पंडित राजेन्द्र शास्त्री पाण्डेय सम्मान से विशेष रुप से अलंकृत किया जाकर सम्मान पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया।