जी न्यूज के एडिटर मनोज माथुर के निधन से पत्रकार जगत स्तब्ध

मनोज माथुर पत्रकारिता अवॉर्ड शुरू करेगा भारतीय प्रेस पत्रकार संघ

www.daylife.page 

जयपुर। पत्रकार जगत आज हंसमुख, मिलनसार वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के हार्ट अटैक से निधन की खबर से अंदर तक हिल गया है। भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के निधन से मीडिया जगत को हुई क्षति को कभी नहीं भरा जा सकता। उन्होंने मनोज माथुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को ये असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना करते है । ये पत्रकार जगत के लिए बेहद दुख का दिन है। जोशी ने बताया की मनोज माथुर के पत्रकारिता में अभूतपूर्व योगदान एवं उनकी स्मृति को चीर स्थाई रखने के लिए भारतीय प्रेस पत्रकार संघ मनोज माथुर पत्रकारिता अवार्ड की शुरुआत इसी वर्ष से करेगा। इस अवॉर्ड के तहत एक मीडिया जर्नलिस्ट एवं एक फोटोग्राफर को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।