आम- जन तक पहुंचे गांधी जी का शांति एव अहिंसा का संदेश
अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। शांति एव अहिंसा निर्देशालय राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित गांधी दर्शन अर्धकुंभ का आयोजन उदयपुर में 24 सितम्बर को सुखाड़िया रंगमंच नगर निकाय मे आयोजित किया गया। जिसमे टोंक जिले के गांधीवादी प्रतिभागियों द्वारा भागीदारिता निभाई गई !महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति शांति एव अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील बंसल एव टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने सयुक्त रूप से बताया की शांति एव अहिंसा निर्देशालय राजस्थान सरकार द्वारा उदयपुर में आयोजित एक दिवसीय गांधी दर्शन अर्धकुंभ में टोंक जिले के प्रतिभागी निर्देशालय द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से शनिवार रात्रि को कलेक्ट्रेट परिसर से उदयपुर के लिए रवाना हुए।
जिसमे जिला सह-संयोजक शंकरलाल कच्छावा, देवली ब्लाक संयोजक आकाश कंछल,पंचायत समिति टोंक संयोजक भवर लाल बेरवा, गांधीवादी विचारक एड.कैलाश माली, शिवरतन अजमेरा, प्रधान मीणा, दीवान गुर्जर, दिनेश चोपड़ा, मैना जाट, सपना गुर्जर, रेखा, राजकुमार यादव, हनुमान सैनी, मनीष सैनी, पीरू लाल सैनी, हारून भाटी, समीर खान, नोरत मल सैनी , दीप्ति सिंगल,इमरान खान, कमल बेरवा, प्रधान बेरवा, अमित सहित गांधीवादी प्रतिभागियों ने टोंक जिले से भाग लिया।