जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जवाहर बाल मंच में अब्दुल वहीद अब्बास को राजस्थान स्टेट सोशल मीडिया के कन्वीनर पद नियुक्त किया गया है। वहीद अब्बास ने जवाहर बाल मंच के नेशनल चैयरमेन जी वी हरी और नेशनल कॉर्डिनेटर तैय्यब शाहिद का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
अब्दुल वहीद अब्बास राजस्थान स्टेट कन्वीनर नियुक्त