गौ माता की सेवा से मिलती है आत्मिक शांति : डीडी कालानी

पानवां धाम में भामाशाह ने बनवाया गौ आवास गृह

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। स्थानीय पानवां धाम स्थित श्री गोपाल गौशाला में कोलकाता प्रवासी व सांभर श्रीनाथ मंदिर के ट्रस्टी दामोदर दास कालानी की ओर से अपने दादा दादी व माता-पिता की स्मृति में पांनवा धाम स्थित श्री गोपाल गौशाला में एक विशाल गौ ‌गृह आवास का निर्माण करवाया गया, जिसका आज उनकी तरफ से इसका विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलालेख का अनावरण किया गया। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी एवं परिवार के अनेक सदस्यों की भी मौजूदगी रही। 

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालानी ने कहा कि गौ माता की सेवा हर प्राणी को अपने सामर्थ्य के अनुसार करनी चाहिए। गायों के निमित्त किया गया दान पुण्य और उनकी सेवा से मनुष्य को आत्मिक शांति भी मिलती है। मुझे खुशी है आज इस आवास गृह के निर्माण से गौशाला में रह रही गायों को एक बेहतर सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। यहां उनकी खाने-पीने व रहने के लिए व्यवस्था होगी। इससे पहले कालानी परिवार स‌हित अनेक महिलाओं ने श्रीनाथजी के मंदिर में भजन प्रस्तुत किए। श्री गौशाला के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा व सचिव पवन कुमार मोदी व गौशाला पदाधिकारी ने भामाशाह परिवार का भव्य स्वागत किया। 

गौशाला की तरफ से उन्हें स्मृति स्वरूप गौ माता की प्रतिमा भी भेंट की गई तथा उनकी ओर से दिए गए योगदान के लिए सभी ने उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर गोवर्धन नाथ मंदिर के ट्रस्टी जुगल किशोर बालानी व मोहनलाल कालानी, रामचंद्र दाधीच, राजेश कालानी, दाऊदयाल कालानी, दिल्ली से बृजभूषण बालानी के अलावा दामोदर प्रसाद मुखिया, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोविंद मांधाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, गौशाला के पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मालाकार, नंदीकेश्वर मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष परमानंद पाराशर, कमल जाजू, राजेंद्र रोहिल्ला, देवेंद्र कुमार भार्गव सहित भामाशाह परिवार की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।