17 सड़क हादसों में 8 की मौत 16 घायल
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना इलाके के माधोवेणी नदी पर बनी सकड़ी पुलिया पर आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही बरतने पर एक व्यक्ति ने एनएचएआई के निदेशक, निर्माण कंपनी पटेल इंफ्रा, रूट प्रभारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।सकडी पुलिया ने कई लोगो की जिंदगी छीन ली है।
थाना प्रभारी रविद्र कुमार ने बताया कि बोबाडी निवासी एडवोकेट मुकेश चौधरी ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि दिल्ली से जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर माधोवेणी नदी पर बनी सकड़ी पुलिया पर बने गहरे गड्ढे, व हाइवें पर जगह जगह अवैध कट बने हुए है। जिसके कारण आये दिन गंम्भीर दुर्घटना होती रहती है। इन गढ्डों के कारण करीब 12 से 15 व्यक्ति काल का ग्रास बन गए। दुर्घटनाओ से आए दिन मानव जीवन की क्षति होती रहती है।
गहरे गड्डों के कारण सबसे खतरनाक ब्लेक स्पोट दिल्ली से जयपुर जाने वाले राजमार्ग पर माधोवेणी नदी पर बनी संकडी पुलिया है। उक्त पुलिया पर पिछले एक वर्ष में कई गम्भिर दुर्घटनाये गठित हो चुकी है। 20 सितंबर कि रात्रि को दो ट्रको की भिंड़त में दोनों ट्रको में आग लगने के कारण एक ट्रक चालक की मौत हो गई। और दुसरा गंभीर घायल हो गया था। सकडी पुलिया पर बार-बार दुर्घटना होने के कारण समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी निदेशक हरिश चन्द्र, पटेल इन्फ्रा के मैनेजर भोमिक पार्था व हाईवे पैट्रोलिंग के इन्चार्ज मुकेश यादव द्वारा घोर लापरवाही कर लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। जिसपर पुलिस ने एनएचएआई के निर्देशक हरिश्चंद्र सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने भी लिखा था पत्र
एनएचएआई के अधिकारियों को करीब 15 दिन पूर्व थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने पत्र लिखकर सकडी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने व अवैध कट को बंद करने के लिए पत्र लिखा था। किंतु इस पत्र को गंभीरता से लिए बिना ही कंपनी ने लीपा पोती कर थाना प्रभारी को जबाब भिजवा दिया था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारीथाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि नहीं द्वारा घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसके चलते सकरी पूज्य पर आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है।
पिलर के सहारे पर टिकी पुलिया...
एनएचएआई अधिकारियों ने पलिया में दरार होने पर उसे रोकने के लिए पुलिया के नीचे लोहे के पिलर का सहारा देकर इति श्री काली जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
पुलिस का रहा सराहनीय कार्य
थाना पुलिस के एएसएआई बलवान सिंह ने अपनी जान पर खेलकर केबिन में फसे व्यक्ति की जान बचाई।
संकेतक बोर्ड भी नहीं....
स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर nhai ने कई संभावित दुर्घटना स्थलों पर सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा रखे हैं। यहां तक की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद भी उसकी सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिससे वाहन पुलिया से 40 फीट नीचे नदी में गिर जाते है। जिससे वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं ग्रामीणों ने एनएचएआई से यहां सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग की है।
पुलिया पर बने गहरे गड्ढे दे रहे है हादसों न्योता....
ग्रामीणों ने बताया की पुलिया पर गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन गंभीर हादसे होते रहते हैं इसके बाद भी एनएचएआई ओर से कोई ध्यान नहीं किया जा रहा है जिससे यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। दुर्घटनाओं के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व वाहन चालकों ने एनएचएआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
फैक्ट फाइल....
वर्ष कुल दुर्घटना मृतक घायल
2020 2 2 1
2021 6 2 8
2022 4 2 3
2023 5 2 4