www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के बिदारा स्थित लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एम आर वर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का खास महत्व है। मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का जन्म हुआ था। वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन सभी लोग बाल गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते है।
जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण जी के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव पर अनेक सुंदर - सुंदर झाकियां प्रस्तुत की गई। कृष्ण रूप में बनी चेल्सी चौधरी द्वारा मटकी फोड़ी गई। विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण सुदामा की मित्रता का संदेश देते हुए नाटकीय प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हीरा लाल सैनी ने भगवान की पूजा अर्चना कर सभी के जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर मोहन सोनी, हिमांशी गौठवाल, संजना माहिच ,रिया स्वामी, संजय कुमार, सीमा यादव, बरखा शर्मा, उमराव यादव , उपस्थित रहें।