न्यू ग्रीन बेल्स एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page     

जयपुर। हम होंगे कामयाब सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर न्यू ग्रीन बेल्स एकेडमी मोती कटला सुभाष चौक में संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में हम होंगे कामयाब सामान्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में पांच से आठवी तक पचास बच्चों ने भाग लिया। 

विद्यालय प्रधानाचार्य कल्पना श्रीवास्तव ने सर्वश्रेष्ठ तहसीन को दुपट्टा पहनकर वे मोमेंटो, फोटो फ्रेम प्रथम अरूबा, आदिल को स्वर्ण पदक, दूसरा अलीशान, अलीना तृतीया आषाढ़, हामिद को कांस्य पदक पहचानकर सम्मानित किया गया तथा 10 सांत्वना पुरस्कार तथा सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऐसी डोरां लकी ड्रा भी निकाला गया इसमे 12 गिफ्ट हैंपर दिए गए सूचना मातृ सुनील जैन ने बच्चों से कहा कि हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में मुश्किलों से लड़ने वालो का सारा जहां है। इस मोके पर विद्यालय निर्देशक उज्मा खान को संस्था द्वारा दुपट्टा पहनाकर सम्मनित किया गया।