शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से हैप्पी सी. सै. स्कूल गंगापोल दरवाजा बाहर बदनपुरा जयपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अध्यक्ष रुपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में 'शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है' पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने महान शिक्षाविद, देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्लवी राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर बच्चो ने वाद- विवाद, भाषण, संगीत आदि आर्कषण रहा छात्र-छात्राओं गुरु और शिष्य की परम्परा को बकरार रखते हुए सभी शिक्षको को गिफ्ट देकर उनके पैर छूकर उनका आर्शिवाद लिया। इसी कड़ी में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है सामान्य-ज्ञान लिखित प्रतियोगित के विजेता राधिका शर्मा, बुशरा आरफीन सर्वश्रेष्ठ को ट्राफी समाज सेवी रामशरण व्यास, पुष्पा देवी व्यास के सौजन्य प्रथम याशिका जैन, संजय वर्मा कौशल, सोफिया, अनास फिजा, विशाल कुमार, द्वितीय आलिया रहमान, उमरा की सिल्वर मैडल तृतीय अलफिया, अंजली, आयुष खण्डेलवाल, बुशरा परविन, दरफशा को ब्रोच मैडल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया तथा 20 बच्चों को सांत्वना पुरुस्कार के रूप में पैन दिए गए।  

कार्यक्रम के दौरान सूचनामंत्री सुनील जैन ने पत्रकारों को डायरी व पैन देकर सम्मान किया। अध्यक्षता अमित शर्मा ने कहा कि वैदिक काल से चली आ रही गुरु-शिष्य की परम्परा में भले ही बदलाव आया पर मूल रूप से उद्देश्य हमारा नहीं बदलना चाहिए। सूचना मंत्री सुनील जैन ने जोश और उत्साह को देखते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चो अध्यन में अव्वल आना शिक्षको के प्रति सच्ची कृतज्ञता होगी।