www.daylife.page
जयपुर। सी-स्कीम स्थित श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सी. सै. स्कूल, में बाल-गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें विद्यर्थियों ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंग-बिरंगे कन्हैया की वेश-भूषा में सबका मन मोह लिया, जन्माष्टमी के पर्व पर विद्यालय में बाल गोपाल उत्सव मनाया गया।
इस प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले बाल-गोपाल को विद्यालय के प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार वाजा ने प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, श्री गुजराती समाज के गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।