जन-जन को देश की मिट्टी से जोड़ रहा है मेरी माटी मेरा देश अभियान

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक एवं नेहरू युवा केंद्र टोंक के संयुक्त तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग भवन परिसर में अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र टोंक प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश एक ऐसा अभियान है जो भारतीय नागरिकों के बीच मातृभूमि के महत्व को साझा करने और अपने देश के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है दीदी ने कहा कि पूरे विश्व में भारत ही ऐसा देश है जहा की मिट्टी को  माता का दर्जा दिया गया है इसलिए यहां की मिट्टी  में सबको मातृत्व भाव की अनुभूति होती है और जो भी यहां आता है वह यहां का बनकर रह जाता है

दीदी ने आगे बताया कि जिले में संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशालाओं के द्वारा भी घर-घर से कलश में मिट्टी इकट्ठी की जा रही है। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम पूरे जिले के गांव में आयोजित किया जा रहा है।

केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक तुलसीराम मीणा ने बताया कि अभियान के तहत देश के हर घर से मीठी एकत्रित की जा रही है साथ ही अमृत कलश यात्राएं निकाली जा रहीं हैं यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा इसके बाद एक से 13 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर भी यह गतिविधिया की जाएगी जब सभी जगहो से कलश इकत्र हो जायेंगे 22 से 27 अक्टूबर तक हर राज्य में राज्य स्तर पर बड़ा कार्यक्रम होगा और उसके बाद इन अमृत कलशो को एक विशेष ट्रेन से दिल्ली भेजा जाएगा राजस्थान से यह ट्रेन 28 अक्टूबर को जाएगी नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक पूरे उल्लास और उमंग के साथ इन कलशो को दिल्ली देकर जाएंगे यहां 30 अक्टूबर को एक भव्य कार्यक्रम होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे संबोधित करेंगे देश की मिट्टी के 8500 से ज्यादा कलश दिल्ली पहुंचायें जाएंगे इस मिट्टी को अमृत वाटिकाओं और अमृत स्मारक में रखा जाएगा जो आजादी के अमृत महोत्सव की एक स्थाई विरासत बनेगी आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरणा लेकर इसमें अपना योगदान देगी।

इस कार्यक्रम में बीके ओम प्रकाश गुप्ता, बीके अमृत भाई, बीके सूरज भाई, बीके बजरंग भाई, बीके रामप्रसाद भाई, बीके मुरली भाई, बीके शोभागमल भाई, बीके रामप्रकाश भाई, बीके राजेंद्र भाई, बीके देवन भाई व सेवा केंद्र के भाई-बहनों में बड़े उत्साह उमंग के साथ भाग लिया।