सांभर अग्रवाल समाज के नवल किशोर बने अध्यक्ष
शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (दूदू)। स्थानीय पुरानी धान मंडी स्थित आगरा से महाराज की धर्मशाला में अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ, जिसमें नवल किशोर कयाल अध्यक्ष, रवि अग्रवाल उपाध्यक्ष चुने गए। समाज की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी में अशोक कयाल सचिव, अमित गोयल से सह सचिव, सुभाष मोदी कोषाध्यक्ष एवं वस्तु अधिकारी शंकरलाल कयाल तथा इसी प्रकार अचल संपत्ति अधिकारी की जिम्मेदारी विष्णु कुमार सिंघानिया को मिली। 

इस चुनाव में खास बात यह रही की मुख्य पदाधिकारियों में एक ही परिवार के सदस्यों का दबदबा रहा। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज की ओर से माला पहनकर उनका स्वागत किया गया तथा अपेक्षा की गई की सभी अपने पदों की भूमिका सही प्रकार से निर्वहन करें। इस मौके पर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं महासचिव संजय कुमार तालु ने भी पदाधिकारीयों का अभिनंदन किया।