कैलीग्राफी (खत्ताती) के प्रचार-प्रसार के लिए वर्कशॉप 22 अक्टूबर को

www.daylife.page 

जयपुर। कोशिश फ़ाउंडेशन और जयपुर इंटरनेशनल आर्ट एण्ड कैलीग्राफ़ी फ़ैस्टिवल के बैनर तले कैलीग्राफी आर्ट (खत्ताती) को संरक्षित करने तथा इसका प्रसार प्रचार के लिए 22 अक्टूबर 2023 को कैलीग्राफी वर्कशॉप का आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। इस एक दिवसीय वर्कशॉप में इंग्लिश, हिंदी, उर्दू और अरबी भाषाओं में कैलीग्राफी के गुर अनुभवी कैलिग्राफर्स द्वारा सिखाए जाएंगे। 

जयपुर इंटरनेशनल आर्ट एंड कैलीग्राफी फेस्टिवल के फ़ाउन्डर-डायरेक्टर मोहम्मद रज़ा जयपुरी ने बताया कि इस वर्कशॉप में दो-दो घंटे के तीन सेशन होंगे और चौदह वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी इस वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कोशिश फाउंडेशन की जनरल सेक्रेट्री श्रीमति कनीज़ भट्टी ने बताया कि वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए जाएगा।