जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में विजन दस्तावेज-2030 पर हुई चर्चा

अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत विजन दस्तावेज-2030 तैयार करने संबंधित संभागीय स्तर पर बैठक का दौर जारी है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण मोहम्मद अबु सूफियान चौहान की अध्यक्षता में हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गई।

उक्त आयोजित बैठक में राज्य सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 से संबंधित विजन दस्तावेज तैयार करने हेतु आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग से संबंधित सुझावों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया, ताकि उक्त प्रस्ताव एवं सुझाव राज्य सरकार को भिजवाया जा सके।

उक्त आयोजित बैठक में अमित शर्मा, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा जयपुर, योगेश कुमार मीणा डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ, 6 बटालियन, प्रभु स्वामी, इन्स्पेक्टर एनडीआरएफ 6 बटालियन, अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड, सहित अन्य हितधारकों ने भाग लिया गया।