अभिनेता देवानंद की 100वीं जयंती पर कला प्रदर्शनी व संगीत संध्या

www.daylife.page 

जयपुर के अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, देवानंद सोसायटी व कलानेरी के सहयोग से 24 सितंबर को सांय 4 बजे देवानंद को समर्पित कला प्रदर्शनी का व 6 बजे संगीत संध्या का आयोजन राजस्थान इंटरनैशनल सेंटर, झालाना मार्ग पर किया गया।

आयोजन समिति के चेयरमैन रोटेरियन सुधीर जैन गोधा ने बताया की इस आयोजन में मुंबई, अहमदाबाद व जयपुर के गायकों ने देवानंद की फिल्मों के गानों की संगीतमय प्रस्तुति दिल्ली के म्यूजिकल बैंड डोरेमि के सहयोग से दी। कार्यक्रम के संयोजक अनुराग मोहन दीक्षित बताया कि जयपुर की कलानेरी आर्ट गैलरी के सहयोग से 25 कलाकारो द्वारा विभिन्न मीडियम आयल, वाटर, चारकोल, पेस्टल व चांदी के तार, काॅफी, इंक, कपड़ों की कतरने व विभिन्न आयाम मिनिएचर, मधुबनी, गोंद, टंका, आदि में बनी देवानंद के पोट्रेट्स की प्रदर्शनी भी दर्शकों ने बेहद पसंद कि।

उपस्थित कलाकार अदिति अग्रवाल ने पंखो पर देव साहब के कई मूड दिखाये, बिनीता लंब ने उन्हें जनटंगल आर्ट में प्रदर्शित किया। देवेन्द्र योगी ने फायर आर्ट में, तो जय लखयानी ने पेस्टल में उन्हें बनाया। भीलवाड़ा से के जी कदम ने कार्टूनींग, सुधीर गोस्वामी ने कैरीकेचर, नीलू कनवरीया ने आयल पेस्टल आदि में कार्य प्रदर्शित किया।