कलशयात्रा के साथ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत

कलशयात्रा में शामिल रही 101 महिलाएं

www.daylife.page

पीपलू (टोंक)। कस्बे में मेहरा (कीर) समाज के शिव मंदिर में मंगलवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई हैं। लड्डूलाल मेहरा ने बताया कि महोत्सव को लेकर कस्बे के भूतेश्वर शिवालय से 101 महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सिर पर जल से भरे हुए मंगल कलश धारण किए तथा गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा रवाना हुई। 

इस दौरान युवा ध्वज पताका लहराते हुए, महिला-पुरुष, युवक-युवतियां भगवान के भजनों पर नाचते-कूदते, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए चले। कलशयात्रा कस्बे के शिवालय रोड, बसस्टैंड होते हुए कीर समाज के शिव मंदिर पहुंची। कलशयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम से जुड़े सचिन मेहरा ने बताया कि पंडित महेन्द्र दाधीच, भीमकुमार शर्मा आदि विद्वान पंडितों के सान्निध्य में पूजा अर्चना के साथ 10 दिवसीय महोत्सव के तहत मंगलमूर्ति गणेश की प्रतिमा को विराजमान किया। 10 दिन तक प्रतिदिन पूजा अर्चना, संकीर्तन के आयोजन होंगे। अनंत चतुर्दशी पर विशाल जूलूस के साथ सरोवर में प्रतिमा का विसर्जन होगा। इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री सचिन मेहरा, ब्रदी मेहरा, हरपाल कीर, रामप्रकाश मेहरा, राजाराम मेहरा, विष्णु, हनुमान, विनोद, भागचंद, लालचंद आदि मौजूद रहे।