www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में 77 वां स्वतंत्रता दिवस विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मे मनाया गया।
नूरानी मस्जिद मैनेजमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी सचालित मदरसा इमाम अहमद रज़ा एकेडमी (नूरानी मस्जिद) करीम नगर जगतपुरा रोड़ जयपुर में जश्न-ए-आजादी (15 अगस्त) के मुबारक मौके पर मुफ्ती सैयद सनाउल मुस्तफा साहब क़िब्ला खतीब-ओ-इमाम नूरानी मस्जिद मौलाना सजीद आलम साहब क़िब्ला जनाब मोहम्मद अयूब प्रदेश महासचिव कांग्रेस (केकेसी) सदर मोहम्मद जावेद और मदरसा के तलबा समेत बस्ती के तमाम हजरात ने शान से झंडा फहराया और शान से राष्ट्रगान हुआ। पिछले साल की तरह इस साल भी जश्न-ए-आजादी का प्रोग्राम बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया।
मदरसा इमाम अहमद रज़ा एकेडमी के होनहार बच्चों ने जंग-ए-आजादी के शहीदों पर बेहतरीन स्पीच, कौमी यकज़हती (राष्ट्रीय एकता) के तरानो से महफ़िल का दिल जीत लिया। मौलाना सजीद आलम साहब क़िब्ला ने जंग-ए-आजादी के शहीदों पर बेहतरीन स्पीच से महफ़िल में हुब्ब-उल-वतनी का जोश भर दिया।
इस मुबारक मौके पर कांग्रेस के सलीम खान शेख़ मंडल अध्यक्ष और टीम लूनियावास जयपुर, वार्ड 114 के पार्षद पति हाजी जाकिर, शोएब मेव, और ख़ास मेहमानों ने शिरकत किया। इस शानदार प्रोग्राम में कोलोनी की जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं! शादिक अली (पप्पू भाई) मो जावेद सदर, जमीरुद्दीन बेग, गुल मो सदर, गुलफाम हुसैन हज़रत अली, हसीन अली, शानू भाई, हाशिम भाई, सलीम भाई, हनीफ भाई, दौलत भाई, शाकिर भाई, इसरार भाई, नौशाद भाई, जहांगीर भाई, जमील भाई, लाला भाई, आसिफ भाई, पटेल चाचा,नवाब भाई, अब्बास भाई प्रोफेसर अकबर अली, डा गफ्फार, वार्ड अध्यक्ष उमर दीन , हाफ़िज़ ईशा और तमाम अज़ीज़-ओ-अकारिब मौजूद रहे।