जयपुर। राजस्थान हज ट्रेनर्स एंड रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से हज 2023 में हाजियों की खिदमत करने वाले हज सेवकों का सम्मान किया गया। जिसमें जयपुर कि सभी सोसायटी के अलावा दौसा जिला के खिदमतगार, अजमेर, कोटा, बारा, नागोर, बीकानेर आदि के ज़िम्मेदारों ने इस समारोह में शिरकत की।
इस समारोह में मुख्य अतिथि अमीन कागजी, चेयरमैन राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने राजस्थान हज ट्रेनर्स के फाउंडेशन अध्यक्ष व सीनियर मेंबर हाजी शाहिद मोहम्मद के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और सभी खिदमतगारों को सर्टिफिकेट के साथ मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर हाजी अनवर शाह, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाडी और सुनील शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी खिदमतगारों को सम्मानित किया।शाहिद मोहम्मद ने बताया की मक्का मदिना में केंद्रीय सरकार के ज़रिए हज पर गये हाजियों की सेवा के लिए श्रेष्ठ खादिमुल हुज्जाज 2023 के लिए आरिफ मिर्जाम, नर्सिंग इंचार्ज पुलिस लाइन कोटा एवं श्रेष्ठ खादिमुल हुज्जाज 2022 के लिए राजस्थान शिक्षक कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और राजस्थान ऊर्दू अकादमी कें पूर्व सदस्य हाजी मोहम्मद ज़हिर को सम्मानित किया गया।
राजस्थान हज ट्रेनर्स फाउंडेशन के ज़िम्मेदार हाजी मोहम्मद उसामा, आसिफ हमजा खान, अशफाक नकवी, महामंत्री अब्दुल नफीस, अब्दुल अजीज, मोहम्मद साबिर खान, डॉ रमजान खान अजमेर, तौहीद अहमद, नादिर अली करौली को भी सम्मानित किया गया।