www.daylife.page
जयपुर। सी-स्कीम स्थित श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सी. सै. स्कूल, में राखी में मैकिंग प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंग बिरंगी मनमोहक राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार वाजा ने कहा की त्यौहार भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है और इससे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते मजबूत होते है इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।
समाज सेवी सुनील जैन ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय समिति के मानद् मंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकाना दी। इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, श्रीगुजराती समाज के गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।